Delhi Airport Accident: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। एयरपोर्ट के टर्मिनट-1 पर बारिश की वजह से छत गिरने से वहां मौजूद कई कारें दब गईं। हादसे में छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक शख्स की मौत हो गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची है। रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है और चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं। घटना की वजह भारी बारिश को बताया जा रहा है।
मृतक को 20 लाख और घायलों को तीन लाख रुपये मुआवजे का ऐलान
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा पूरी तरीके से जांच के बाद ही कल से टर्मिनल वन को शुरू किया जाएगा। मृतक को 20 लाख और घायलों को तीन लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है। टर्मिनल-1 को पूरी तरह खाली करा दिया गया है।
विपक्ष ने किया पलटवार
वहीं, दूसरी ओर विपक्ष इसे लेकर हमलावर है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर लिखा- मोदी सरकार के पिछले 10 सालों में घटिया इंफ्रास्ट्रक्चर के ताश के पत्तों की तरह ढहने के लिए भ्रष्टाचार और आपराधिक लापरवाही जिम्मेदार है। Read More…IND vs ENG: T20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से दी पटकनी
इस स्थानों पर हो चुके हैं हादसे
खरगे ने आगे लिखा- दिल्ली एयरपोर्ट (T1) की छत गिरना, जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिरना, अयोध्या की नई सड़कों की खस्ता हालत, राम मंदिर में रिसाव, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक रोड में दरारें, 2023 और 2024 में बिहार में 13 नए पुल गिरने वाले हैं, प्रगति मैदान सुरंग डूबना और गुजरात में मोरबी पुल ढहने की त्रासदी कुछ ऐसे उदाहरण हैं जो मोदी जी और भाजपा द्वारा “विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर” बनाने के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलते हैं।