आतिशी 21 सितंबर को दिल्ली के नए सीएम के तौर पर शपथ ले सकती हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल ने 21 सितंबर को शपथ दिलाने की सिफारिश की है.
केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी की बैठक हुई. इस बैठक में आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया. आम आदमी पार्टी के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष गोपाल राय ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर आतिशी के विधायक दल का नेता चुने जाने की जानकारी दी थी. उसके बाद आतिशी ने भी उपराज्यपाल को पत्र लिखा.
उस पत्र में आतिशी ने उपराज्यपाल को जानकारी दी है कि उन्हें आम आदमी पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है. उन्होंने उपराज्यपाल से आग्रह किया कि उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने की लिए तारीख सुनिश्चित करें.
इस बीच दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस आतिशी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर सकती है. आला पुलिस अधिकारी के अनुसार पुलिस निवर्तमान मुख्यमंत्री केजरीवाल की सुरक्षा की भी समीक्षा करेगी, क्योंकि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. वर्तमान में केजरीवाल को ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा मिली हुई है, जिसके तहत एक सुरक्षाकर्मी को शिफ्ट में करीब 40 सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए जाते हैं।
दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज (बीजेपी), फिर शीला दीक्षित (कांग्रेस) के बाद आम आदमी पार्टी से आतिशी तीसरी सीएम महिला बनने वाली हैं. दिल्ली की सबसे लंबे समय तक सीएम पद संभालने वाली शीला दीक्षित रही हैं. इन्होंने 15 साल 25 दिन तक अपना पद संभाला. वहीं सुषमा स्वराज का कार्यकाल मात्र 52 दिन तक का रहा.