Deputy CM Brajesh Pathak: देशभर में लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी शुरू हो गई है. 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान होना है. इसके पहले सभी राजनीतिक दल सक्रिय तौर पर तैयारी शुरू कर चुके हैं. सोशल मीडिया से लेकर बूथ लेवल तक चुनाव प्रचार जारी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का बयान सामने आया है, जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में गुंडा माफियाओं की लुप्प लुप्प ले रही है. डिप्टी सीएम का यूपी के बाराबंकी में दिया यह बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे डिप्टी सीएम
बीजेपी ने आज यानी शुक्रवार को बाराबंकी के जीआईसी ऑडिटोरियम में सोशल मीडिया से जुड़े कार्यक्रताओं का सम्मेलन आयोजित किया. यह सम्मेलन बाराबंकी लोकसभा उम्मीदवार राजरानी रावत के साथ आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल हुए थे. प्रदेश महामंत्री और क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इसी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा गुंडा माफियाओं की लुप्प लुप्प ले रही है.
जाति, धर्म से हटकर सभी लोग करें वोट
बृजेश पाठक ने संबोधित करते हुए आगे कहा कि भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत भारी बहुमत से चुनाव जीतने वाली है आप लोगों से निवेदन है कि आप सभी जाति समाज धर्म से हटकर उन्हें वोट करें. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी और मोदी लहर पूरे उत्तर प्रदेश में दिखाई दे रही है. इस बार विपक्ष का सूपड़ा साफ होने वाला है.
सभी लोग BJP को अपना आशीर्वाद दे रहे
डिप्टी सीएम ने कहा कि डिप्टी सीएम ने कहा कि गुंडा-माफिया को खतरा लग रहा है. सभी लोग BJP को अपना आशीर्वाद दे रहे, गरीब कल्याण योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही हैं. लोगों का भरोसा पीएम मोदी पर लगातार बढ़ा है’