Devashish Jararia Resigns Congress: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के मात्र 2 दिन शेष हैं. उसके बाद भी अभी कांग्रेस में अंतर्कलह कि स्थिति शांत होती नहीं दिख रही. बुधवार को चंबल के एक युवा नेता ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. उसने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना त्याग पत्र भेजा है.
देवाशीष जरारिया ने छोड़ी कांग्रेस
2019 के लोकसभा चुनाव में भिंड लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे देवाशीष जरारिया ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक युवा नेता इस बार भी टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन पार्टी ने इस बार उनका पत्ता काटकर भांडेर विधानसभा सीट से विधायक फूल सिंह बरैया को टिकट दिया है. इसी कारण से वो पार्टी से नाराज चल रहे थे और इस्तीफा भी दे दिया.
सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर दी जानकारी
पूर्व लोकसभा उम्मीदवार और कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर इस बात की जानकारी दी. उन्होने एक्स पर लिखा- काफी सोच विचार के बाद आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से स्तीफा देता हूं. अब तक का सफर शानदार रहा, सभी सहयोगियों का आभार, यह केवल एक मोड़ है रास्ता बहुत लंबा है.
कांग्रेस ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल दिया
देवाशीष ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन को लिखे पत्र में लिखा- मुझे कहा गया था मेहनत करो फिर आपको मौका देंगे. मैंने परिवार की स्थिति, आर्थिक समस्याओं से जुझाते हुए भी प्रचार प्रसार जारी रखा. पार्टी ने टिकट नहीं दिया फिर कहा संगठन में जिम्मेदारी देंगे. लेकिन, आज दिनांक तक प्रदेश संगठन के लोगों ने कोई बात नहीं की नाही मुझे कार्यक्रमों बुलाया जाता. मुझे लगता है कि कांग्रेस नेताओं ने मेरी राजनीतिक हत्या की जिम्मेदारी ले रखी है. मुझे कांग्रेस ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल दिया है. इसलिए अब पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है.