Dhirendra Shastri: इंदौर में बागेश्वर धाम सरकार की कथा के दौरान एक महिला ने अपने हाथ की नस काट ली. महिला को पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलना था. लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे धीरेंद्र शास्त्री से मिलने नहीं दिया. जिसके बाद महिला ने हाथ की नस काट ली. महिला को आनन-फानन में एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका ईलाज चल रहा है.
नस काटने के बाद बेहोश हो गई महिला
बता दें इन दिनों इंदौर के कनकेश्वरी धाम में धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है. यहां सीमा नामक महिला भी पहुंची थी. कथा समाप्त होने के बाद वह धीरेंद्र शास्त्री से मिलने की जिद करने लगी. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे मिलने नहीं दिया. जिसके बाद महिला ने खुद के हाथ की नस काट ली. जिसके बाद महिला बेहोश हो गई. उसे तत्काल एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है.
इंदौर में चल रही सात दिवसीय कथा
बता दें इंदौर के कनकेश्वरी धाम में सात दिवसीय कथा का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को उन्होंने भागवत महत्व बताया. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भागवत सुनकर भाग्य खुल जाता है. भगवत कथा हमें जीवन जीने की राह दिखाती है. इसलिए हर किसी को भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए.
महिला की हालत में सुधार
फिलहाल महिला की स्थिति में सुधार हुआ है. जानकारी के मुताबिक इलाज के बाद जब महिला के स्वास्थ्य सही हो जाएगा तो उससे पूछताछ की जाएगी. महिला के साथ और भी कई लोग मौजूद थे. लेकिन, अचानक से महिला ने नस काट लिया तो वहां पर मौजूद लोगों ने भी हड़कंप मच गया. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में जिस तरह से कथा स्थल पर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करने के लिए महिला ने इस तरह का जानलेवा कदम उठाया है उसको देखते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री किस तरह की व्यवस्था मुलाकात करने वालों के लिए करते हैं.