Digvijay Singh In Pachor: मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों में तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय के क्षेत्र राजगढ़ में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उठा ले गई. पचोर पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ता पंकज यादव को वोटिंग वाले दिन यानी 7 मई की सुबह ही उठा ले गई. जैसे ही इस बात की भनक पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह थाने पहुंच गए. और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.
गुंडा एक्ट के तहत हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने पचोर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिध पंकज यादव को गुंडा एक्ट 151 धारा में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था. इस बात की जानकारी मिलते ही दिग्विजय सिंह भोपाल से वोटिंग कर सीधे पचोर थाने पहुंचे. पुलिस से जानकारी लेने के बाद उनके गुंडा लिस्ट मांगी. दिग्विजय ने लिखित आवेदन दिया और कहा कि पिछले 5 साल से अधिक समय से उन पर कोई ऐसा मुकदमा दर्ज नहीं है. Read More…Rahul Gandhi: तीसरे फेज की वोटिंग के बीच राहुल गांधी ने की भवानात्मक अपील, इसके पहले कार्यकर्ताओं को लिखी थी चिट्ठी
गुंडा लिस्ट में बीजेपी के दो कार्यकर्ता
दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस ने जो गुंडा लिस्ट मैनें ली है उसमें 17 लोगों का नाम है. इतना ही नहीं उसमें दो बीजेपी के कार्यकर्ता भी हैं. एक यशवंत गुर्जर मिटठनपुर व दूसरा दुर्गा प्रसाद नागर चिड़वानिया मारपीट-बलात्कर का नाम भी गुंडा लिस्ट में है. लेकिन, इनको क्यों गिरफ्तार नहीं किया.
दवाब में काम कर रहा पुलिस प्रशासन
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरी कलेक्टर पुलिस अधीक्षक से बात हुई, दोनों बोल रहे हैं कि उनके ऊपर दबाव है, देश दबाव से चलेगा या फिर संविधान से. वहीं पचोर थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने पंकज यादव को गिरफ्तार करने की वजह बताई है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने पंकज यादव के खिलाफ शिकायत की, थाने में आवेदन दिए हैं, जिसके चलते उन्हें अरेस्ट किया गया है.