विदिशा : कलेक्टर अंशुल गुप्ता की अध्यक्षता में समिति का गठनजिले में आम नागरिकों को बीमा योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने, बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने तथा बीमा क्षेत्र में रोजगार के अवसर विकसित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय बीमा समिति का गठन किया गया है। यह समिति सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर अंशुल गुप्ता की अध्यक्षता में गठित की गई है। इस समिति में आठ सदस्यों को शामिल किया गया है, जिनमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओपी सनोडिया सहित मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तर पर कार्यरत विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों को आमंत्रित सदस्य के रूप में जोड़ा गया है।
इसके अलावा जिले में कार्यरत प्रमुख बीमा कंपनियों के जिला स्तरीय अधिकारी और प्रबंधक भी समिति का हिस्सा होंगे। इनमें एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, भारतीय बीमा निगम के एसबीआई लाइफ, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी, द यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, और इफको-टोकियो इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधक शामिल हैं।
समिति के गठन का उद्देश्य
वर्तमान समय में आम लोगों में बीमा योजनाओं के प्रति जागरूकता की कमी एक बड़ी चुनौती है। कई बार पात्र हितग्राही भी शासकीय और निजी बीमा योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। इस अंतर को पाटने के लिए जिला स्तरीय बीमा समिति एक केंद्रीय बिंदु के रूप में कार्य करेगी। इसका प्रमुख उद्देश्य जिले में बीमा जागरूकता बढ़ाना और सभी हितधारकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है।
समिति जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, फसल बीमा, संपत्ति बीमा, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, मोटर बीमा, एमएसएमईएस जैसे क्षेत्रों में सुरक्षा अंतराल (Protection Gap) को चिन्हित कर उन पर कार्ययोजना तैयार करेगी। प्रत्येक जिले की भौगोलिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति के अनुसार उपयुक्त बीमा उत्पाद विकसित करने के लिए बीमा कंपनियों और सरकार के बीच संवाद सुनिश्चित किया जाएगा।
बीमा भागीदारी बढ़ाने पर फोकस
बीमा उत्पादों के वितरण को मजबूत करने के लिए समिति सहकारी समितियों, स्वयं सहायता समूहों, एनजीओ और स्थानीय समूहों को बीमा जागरूकता अभियानों में सहभागी बनाएगी। इससे बीमा कंपनियों के वितरण नेटवर्क का विस्तार होगा और समाज के अंतिम व्यक्ति तक बीमा योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित होगी।
कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति
विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता की अध्यक्षता में गठित यह समिति एक समन्वयकारी मंच के रूप में कार्य करेगी, जो बीमा कंपनियों, शासकीय विभागों और हितग्राहियों के बीच सेतु का कार्य करते हुए जिले में समग्र बीमा कवरेज को मजबूत बनाएगी। आने वाले समय में समिति की सक्रिय भूमिका से जिले के नागरिकों को बीमा का कवच और भी प्रभावी तरीके से प्राप्त होगा।