अमेरिका के इतिहास के लिए आज बड़ा दिन है। डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया है। राष्ट्रपति बनने के बाद अपने पहले भाषण में ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों, ड्रग तस्कर, मेक्सिको की खाड़ी और पनामा नहर में चीन के दखल को लेकर अहम बातें कहीं. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप एक्शन मूड में दिखे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “आज से, हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में हमारा सम्मान किया जाएगा. हम किसी देश को खुद का अब और फायदा उठाने की अनुमति नहीं देंगे. हमारी संप्रभुता को दोबारा हासिल किया जाएगा. हमारी सुरक्षा बहाल की जाएगी. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसा राष्ट्र बनाना होगा जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो.”
अमेरिका में ड्रग तस्कर आतंकी घोषित’, बोले डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में ड्रग तस्करों को आतंकी घोषित कर देंगे. ट्रंप ने कहा, “अमेरिका में थर्ड जेंडर नहीं होगा. अमेरिका में सबको बोलने की आजादी होगी. दूसरे देशों पर टैक्स और टैरिफ बढ़ाएंगे. दूसरे देशों के जंग में अमेरिकी सेनाएं नहीं जाएंगी.”
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पहला फैसला, बोले- मेक्सिको बॉर्डर पर बनाएंगे दीवारअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले, “अवैध घुसपैठ को लेकर तत्काल रोक लगाई जाएगी. दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी लगाई जाएगी. मेक्सिको सीमा पर आपातकाल लागू की जाएगी.”
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण पर दी बधाई, बोले- एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को तत्परप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई. मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं. आगामी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.”