Durg Bus Accident: छत्तीसगढ़ में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. रायपुर दुर्ग रोड पर कर्मचारियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में अभी तक 13 लोगों की मौत की खबर है जबकि 15 लोग घायल हैं. जिसमे से 10 लोगों की हालत अतिगंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का रायपुर एम्स में इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक कुम्हरी स्थित मुरूम खदान में हुई. घटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. घायलों से मिलने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय बघेल पहुंची.
मृतक के परिजनों को 10 – 10 लाख सहयता राशि देने का ऐलान
दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख, एक सदस्य को नौकरी और घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है.अब तक कुल 10 लोगों को रायपुर एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इनमें 6 महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं.
13 लोगों की हुई मौत
1. शुभम पटेल पुत्र मदल पटेल
2. सत्य निशा पत्नी अभय
3. पुष्पा देवी पत्नी फूलचरण
4. परमानंद तिवारी
5. कौशल्या
6. राजू
7. त्रिभुवन पांडेय
8. मनोज ध्रुव
9. विधु भाई पटेल
10. कृष्णा
11. राम बिहारी यादव
12. कमलेश देश लहरे
13. अमित सिन्हा
पीएम मोदी ने जताया शोक
पीएम मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पोस्ट कि – छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.