दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग के बीच संन्यास का एलान किया. 40 साल के ब्रावो को चोट के चलते क्रिकेट छोड़ने का फैसला लेना पड़ा.
वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले ब्रावो लंबे वक्त से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मैच नवंबर, 2021 में टी20 के रूप में खेला था. इसके बाद ब्रावो ज्यादातर टी20 लीग्स ही खेलते हुए नजर आए हैं. ब्रावो ने आखिरी बार आईपीएल 2022 में खेला था. हालांकि आईपीएल के बाद उन्होंने कई लीग्स में हिस्सा लिया.
इन दिनों चल रही कैरेबियन प्रीमियर लीग में ब्रावो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे थे. इसी टूर्नामेंट के बीच उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए ब्रावो ने लिखा, “प्रिय क्रिकेट, आज वो दिन है जब मैं उस खेल को अलविदा कहता हूं जिसने मुझे सबकुछ दिया. पांच साल की उम्र से, मुझे पता था कि मैं यही करना चाहता था—यही वह खेल है जिसे खेलना मेरे भाग्य में लिखा था. बाकी किसी और चीज में मेरी दिलचस्पी नहीं थी और मैंने अपनी पूरी जिंदगी आपको समर्पित कर दी. वापसी में, तुमने मुझे वो जिंदगी दी जिसका मैंने अपने और अपने परिवार के लिए ख्वाब देखा था. इसके लिए मैं तुम्हे पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता.”
टी20 क्रिकेट करियर
ब्रावो ने अपने 18 साल के टी20 क्रिकेट करियर में सीपीएल टीमों के साथ-साथ आईपीएल, पाकिस्तान सुपर लीग और बिग बैश लीग में चैंपियनशिप जीती हैं। उनके पांच सीपीएल खिताबों में से तीन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ हैं जिसने 2017 और 2018 में लगातार ट्रॉफी जीती थी। इससे पहले सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 2021 में अपने पहले खिताब तक पहुंचाया। इसके अलावा वह वेस्टइंडीज के साथ दो बार विश्व कप विजेता हैं और टी20 में ब्रावो के नाम 631 विकेट दर्ज हैं।
2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा
ब्रावो ने 3 साल पहले 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलने के साथ कोचिंग भी कर रहे हैं। ब्रावो पिछले 12 महीने से IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ काम किया। वे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के बॉलिंग कंसल्टेंट भी बनाए गए थे।