EC Press Conference: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कल यानी 4 जून को होने वाले मतगणना की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है. वहीं जम्मू-कश्मीर में मतदान को लेकर राजीव कुमार ने कहा यहां का मतदान प्रतिशत पिछले चार दशकों में सबसे अधिक है और जल्द ही यहां दोनों चुनाव साथ होगें.
इस बार के चुनाव में हिंसा नहीं हुई
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे कहा, “चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक कार्य के कारण हम कम पुनर्मतदान सुनिश्चित करते हैं – हमने 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखे, जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे और 39 में से 25 पुनर्मतदान केवल 2 राज्यों में हुए थे. यह उन आम चुनावों में से एक है जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी.”
विपक्ष के आरोपों में क्या बोले EC
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के इस आरोप पर कि केंद्रीय गृह मंत्री ने डीएम/आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) को फोन किया, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “ऐसा कैसे हो सकता है? क्या कोई उनको (डीएम/आरओ) प्रभावित कर सकता है? हमें बताएं कि यह किसने किया, हम उसको सज़ा देंगे. यह ठीक नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और सभी को शक के दायरे में ले आएं.” और पढ़ें…Amul Milk Price Hike: चुनाव परिणाम आने के पहले ही आम आदमी पर महंगाई की मार, अब अमूल दूध 2 रुपए लीटर हुआ महंगा
कल की मतगणना को लेकर दी ये जानकारी
लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. उसके आधे घंटे बाद ही हम EVM की गिनती शुरू कर देंगे. इसमें कोई संदेह नहीं है. संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है. यह घड़ी की सटीकता के समान काम करती है.”