ED Case Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी केस दर्ज कर लिया है. घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में महुआ मोइत्रा पर यह एक्शन लिया गया है. बता दें ED की टीम ने मोइत्रा पर PMLA के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
क्या है आरोप
बता दें यह एफआईआर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज की गई है. TMC नेता पर आरोप है कि उन्होंने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम नियमों का उल्लंघन किया है. एक दिन पहले ही बंगाल बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा था कि महुआ मोइत्रा चुनाव संपन्न होने से पहले गिरफ्तार हो जाएंगी.
28 मार्च को नहीं हुई थी पेश
महुआ मोइत्रा को ED ने फेमा से जुड़े एक मामले में समन भेजकर 28 मार्च को पेश होने के लिए कहा था. इसपर मोइत्रा नही पहुंची थी और कहा था कि फिलहाल वो लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. ED की तरफ से यह महुआ को 2 समन के बाद ये तीसरा समन था. इससे पहले मोइत्रा ने ED को चिट्ठी लिखकर पेशी के लिए समय मांगा था. हालांकि, तीसरे समन पर भी वह ED के समक्ष पेश नहीं हुईं.
कृष्णानगर सीट से TMC उम्मीदवार हैं महुआ
तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर महुआ मोइत्रा को पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस बार महुआ मोइत्रा का मुकाबला स्थानीय शाही परिवार की बीजेपी उम्मीदवार अमृता रॉय से होगा. 49 वर्षीय महुआ मोइत्रा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कृष्णानगर में आसानी से जीत हासिल की थी और 45 प्रतिशत वोट हासिल कर भाजपा के कल्याण चौबे को 60 हजार वोटों से हराया था.