मंत्री राठखेड़ा के भतीजों ने दलित को पीटा,गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर,पुलिस ने देर रात किया मामला दर्ज,घायल की बहन बता रही चुनावी रंजिश
एंकर -शिवपुरी के फिजिकल थाना अंतर्गत आने वाले करौंदी इलाके में बीती शाम मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री एवं पोहरी से भाजपा प्रत्याशी रहे सुरेश राठखेड़ा के भाटिया ने एक दलित युवक की बेरहमी से मारपीट कर दी जिसे उसके मित्र पहले जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर किया गया है घायल की बहन सपना के अनुसार मंत्री के भतीजे ने चुनावी रंजिश के चलते उसके भाई की पिटाई की है उसका कहना है कि मंत्री के भाटियों का पूर्व में भी उससे विवाद हुआ था विवाद का कारण यह था कि मंत्री के भतीजे उसे पर उनके पक्ष का प्रचार करने की बात कर रहे थे जबकि वह और उसके परिवार वाले कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन
कर रहे थे इसी बात को लेकर पहले कई बार उसे धमकी दी गई लेकिन बीती शाम जब वह अपने मित्रों के साथ करौंदी में मोमोज खाने गया था तब वहां सुरेश राठखेड़ा के भतीजे ने उसकी बेरहवीं से पिटाई की है देर शाम फिजिकल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।चुनावी प्राचार में जनता के सामने रोते नजर आय थे सुरेश राठखेड़ा
