Elon Musk जल्द ही गूगल मीट, जूम और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसे प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए X में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर लाएंगे। कंपनी कथित तौर पर एक नए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल पर काम कर रही है।
X (Twitter) में पिछले काफी समय से कई बदलाव और नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। Elon Musk, एक्स को फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसा ऑल-इन-वन सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म बनाने में लगा हुआ है। X के एक कर्मचारी Chris Park ने एक पोस्ट शेयर करके फॉन्फ्रेंसिंग टूल की टेस्टिंग की जानकारी दी है।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया कि कंपनी ने इस टूल के जरिए अपनी पहली इंटरनल कॉन्फ्रेंस की। पार्क का दावा है कि टीम से पहला फीडबैक मजबूत था। उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि कंपनी स्पीकर को पिन करने की सुविधा और लोगों के कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ने या छोड़ने का जानकारी देने के लिए बेहतर नोटिफिकेशन जैसी सुविधाओं पर काम करेगी। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार X एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल की टेस्टिंग कर रहा है।
Elon Musk ने Park के पोस्ट का जवाब एक आग वाले इमोजी के साथ दिया है , जो उनके अप्रूवल को इंडिकेट करता है, हालांकि उन्होंने नए टूल के बारे में कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन या डिटेल्स नहीं दी है .