जम्मू के डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ जारी है। डोडा से 30 किलोमीटर दूर गांव कोटी के शिया धार चौंढ माता क्षेत्र में सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी चल रही है। वहीं, अतिरिक्त सुरक्षा बल ऑपरेशन स्थल पर पहुंचे हुए हैं। वहीं, आतंकी मुठभेड़ में एक जवान बलिदान हो गया है, जबकि तीन जवानों के घायल होने की सूचना है।
अतरिक्त सुरक्षा बल इलाके में भेजा गया
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना मिलने पर अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि घेराबंदी को मजबूत करने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है।