Australia के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला एक बार फिर जमकर चला। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की। इसी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। सीरीज के पहले मुकाबले में ट्रेविस हेड ने इंग्लिश गेंदबाज की जमकर धुनाई की। आइए ट्रेविस हेड के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज का आगाज 11 सितंबर से हो चुका है, जिसमें पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबान टीम को 28 रन से मात दी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 179 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 4 गेंद बाकी रहते हुए महज 151 रनों पर ऑलआउट हो गई।
Sam Curran की जमकर हुई कुटाई

हेड ने इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन की इस कदर कुटाई की कि वे इसे अपने पूरे करियर में नहीं भूल पाएंगे। हेड ने करन के ओवर में लगातार 4,4,6,6,6,4 जड़ते हुए 30 रन ठोके। इसकी मदद से हेड ने अपना अर्धशतक महज 19 गेंदों परपर पूरा किया। उनकी इस आतिशी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया 19.3 ओवर में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
Liam Livingstone के अलावा सब फ्लॉप
जवाब में इंग्लैंड की टीम 192 ओवर में मात्र 151 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा तक नहीं पार कर पाया। नतीजा यह रहा कि इंग्लिश टीम बुरी तरह से हार गई अब दोनों देशों के बीच अगला मुक़ाबला 13 सितंबर को खेला जाएगा।