Shivraj Singh Chouhan News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द की शहनाई बजने वाली है. शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल की शादी होने वाली है. गुरुवार को सगाई हो गई है. जिसकी तश्वीरें भी सामने आई हैं. कुणाल की लव मैरिज है. इस सगाई के बाद शिवराज परिवार में जबरदस्त खुशी का माहौल है.

जैन परिवार में तय हुई शादी
बता दें कुणाल ने भोपाल के इंद्र मल जैन की पोती से सगाई की है. दोनों की जल्द शादी होगी. इन्दर मल जैन भोपाल के मशहूर डॉक्टर हैं. उन्ही के बेटे संदीप जैन की बेटी से कुणाल का रिश्ता तय हुआ है. इसके पहले भी दोनों की सगाई की खबर सामने आई थी. हालांकि इसका बाद भी खंडन किया गया था.
अमेरिका में हुई थी दोनों की मुलाकात
कुणाल और संदीप जैन की बेटी अमेरिका में साथ पढ़ाई करते थे. यहीं दोनों की मुलाकात हुई थी. दोस्ती प्यार में बदली और जोकि अब लव मैरिज में बदलने वाली है. कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं. फिलहाल वो मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी के मैनिजिंग पार्टनर हैं. उनका पूरा ध्यान इस समय सुंदर फूड्स एंड डेयरी पर है.