इंग्लैंड युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक के तिहरे शतक और जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में कई कीर्तिमान अपने नाम किए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट पर 823 रन बनाकर पारी घोषित की। इस विशाल स्कोर के साथ ही इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में तीन बार 800 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई।
गौरतलब हो कि इंग्लैंड ने बैजबॉल क्रिकेट खेलते हुए 823 रन का स्कोर 150 ओवर में दिया। इस दौरान उनका रन रेट 5.48 का रहा। यह टेस्ट मैच की 1 पारी में 700 से अधिक रन बनाने वाली टीमों में सबसे अधिक है। वहीं, पाकिस्तान के लिहाज से बात करें तो उनके गेंदबाजों के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। मैच में पाकिस्तान की ओर से 7 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। इसमें से 6 ने 100 या उससे ज्यादा रन लुटाए।
टेस्ट क्रिकेट में अब तक सिर्फ बार ही ऐसा हुआ है, जब किसी टीम के 6 गेंदबाजों ने 100 या उससे ज्यादा रन लुटाये हों। इससे पहले ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के नाम था, जब 2004 में बुलावाओ में उसके 6 गेंदबाजों ने 100 या उससे ज्यादा रन दिये थे।
1997 में भारत और श्रीलंका की टीमों ने कोलंबो में अपनी-अपनी पहली पारियों में कुल मिलाकर 1489 रन बनाये थे। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें हैं। साल 2009 में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों ने कराची में अपनी-अपनी पहली पारियों में कुल मिलाकर 1409 रन बनाये थे।
जब टेस्ट की 1 पारी में 6 गेंदबाजों ने दिए 100 से अधिक रन
जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका, बुलावायो, 2004
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024
टेस्ट मैच में पहली पारियां (दोनों टीमों का मिलाकर) का सबसे बड़ा स्कोर
1489 रन: श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 1997
1409 रन: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, कराची, 2009
1379 रन: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024*
1349 रन: वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 2009
1349 रन: श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 2009
टेस्ट क्रिकेट की 1 पारी में 5 सबसे बड़े स्कोर
952/6 पारी घोषित: श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 1997
903/7 पारी घोषित: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938
849 रन: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930
823/7 पारी घोषित: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024
790/3 पारी घोषित: वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, किंग्स्टन, 1958