IQRA CHOUDHRY : कैराना सांसद इकरा चौधरी ने लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष को निशाने पर रखा। समाजवादी पार्टी की ओर से संविधान पर चर्चा के दौरान इकरा हसन को बोलने का मौका दिया गया था। उन्होंने जिस प्रकार से सत्ताधारी पार्टी को घेरा, अब उसकी चर्चा शुरू हो गई है। उनके भाषण को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। लोकसभा में चर्चा के दौरान इकरा हसन ने संविधान की किताब देश में होने की बात कही, लेकिन इसे चलाने वालों का ईमान गुम होने का दावा किया।
कैराना सांसद ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि आज देश में संविधान की किताब तो है पर इसे चलाने वालों का ईमान गुम हो गया है, ऐसा लगता है। उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान में हर वर्ग को किसी न किसी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, मगर अल्पसंख्यक खासतौर पर मुसलमान पर कहर टूटा है। यह किसी से छुपा नहीं है। यह लोग सिर्फ अपने मजहबी पहचान की वजह से निशाने पर है।
बांग्लादेश में अत्याचार पर कहा
इकरा चौधरी ने लोकसभा में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मैं इस सदन से दुनिया भर के अल्पसंख्यकों की आवाज उठाना चाहती हूं। खास तौर पर हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ जो हो रहा है, वह दिल को गहरे तक चोट पहुंचाने वाला है। उनके जान-माल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश हो या हिंदुस्तान हो या कोई और देश, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, इज्जत और अधिकारों की रक्षा सरकारों की सबसे पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए।