FaceBook Love Story: फेसबुक के जरिए खजुराहो के रहने वाले एक लड़के की पेरू देश की रहने वाली लडकी से पहले दोस्ती हुई. फिर धीरे- धीरे वीडियो कॉल होने लगी है. बाद में मुलाकात हुई जो प्यार में बदल गई. अब उनका प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि. लड़की पेरू से सात समुंदर पार सीधे खजुराहो पहुंच गई. और लड़के को अपना जीवनसाथी बनाने के लिए विशेष विवाह अधिनियम के तहत छतरपुर कलेक्ट्रेट में आवेदन दिया है. फिलहाल अब ये लव स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है.
23 वर्षीय सचिन की लव स्टोरी
दरअसल, खजुराहो के रहने वाले 23 साल के सचिन सिंह गौर की फेसबुक में एक 30 साल की लड़की ब्रियट एनसेलका से दोस्ती हुई. ब्रियट पेरू, रिपब्लिक अमेरिका की रहने वाली है. दोनों करीब 1 साल से बातचीत कर रहे थे. फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और 15 दिन पहले सचिन के कहने पर ब्रियट एनसेलका खजुराहो आ गया. जहां दोनों ने अब छतरपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस जाकर कलेक्टर कोर्ट में कोर्ट मैरिज का आवेदन दिया है. और पढ़ें…Viral Video: भोपाल के बाद अब गुना लोकसभा सीट में वोटिंग दौरान गड़बड़ी का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग
लड़की ने क्या कहा?
विदेशी लडकी ने मीडिया से बात की और कहा कि वो खजुराहो घूमने आई है. वो लगभग 2 हफ्तों से जिले में रह रही हैं.अब दोनों ने शादी करने का फैसला लिया है. सचिन के घर वालों ने भी लड़की को एकसेप्ट किया है. जिसके बाद दोनों ने कलेक्ट्रेट में शादी के लिए आवेदन दिया है.