भोपाल – मध्य प्रदेश के कई इलाकों में खाद की कमी से किसान जूझ रहे हैं। किसानों की समस्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं । गोविंद सिंह ने कहा है कि सरकार की नीतियों की वजह से ही किसान परेशान हो रहे हैं,कांग्रेस के समय सोसाइटी में 80% खाद दिया जाता था। अब सोसाइटियों के बजाय व्यापारियों को खाद वितरण के लिए जिम्मेदारी दे दी गई है।
व्यापारी कालाबाजारी करते हैं और महंगे दाम पर किसानों को खाद लेना पड़ रहा है। पहले व्यवस्था थी कि फेडरेशन बनाकर सरकार 4 महीने के लिए उन्हें लोन देती थी। जिसे खाद की खरीदी हो जाए और 10% अधिक डिमांड से ज्यादा जिलों में खाद भेजी जाती थी। अब यह व्यवस्था पूरी तरीके से सरकार ने खत्म कर दी है। जिस वजह से जनता परेशान हो रही है। वही गोविंद सिंह ने आशंका जताई कि मतदान के दिन भाजपा के एजेंट बने अधिकारी गड़बड़ी कर सकते हैं। इसलिए कमलनाथ ने मतगणना स्थल पर मौजूद रहने वाले एजेंट को प्रशिक्षण देने के लिए कहा है। साथ ही प्रत्याशी भी आएंगे। उनसे भी चर्चा की जाएगी। गोविंद सिंह ने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान कुछ ईमानदार अधिकारियों ने अच्छा काम किया है। कई बेईमान अधिकारी जो भ्रष्ट थे पैसा कमाने में लगे हुए थे। उन्होंने भाजपा के एजेंट के तौर पर काम किया है। वहीं राजनगर की घटना में कांग्रेस प्रत्याशी पर मामला दर्ज किए जाने पर कहा की वीडी शर्मा अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। ऐसे नेताओं का ज्यादा लंबा राजनीतिक भविष्य नहीं होता है