Fire In Patna: बिहार की राजधानी पटना में आज यानी गुरूवार को बड़ा हादसा हो गया. पटना जंक्शन के ठीक सामने स्थित पाल होटल में भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते अपने बगल वाली बिल्डिंग को भी चपेट में ले लिया. आग लगने के कारण सामने बने पुल और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई है. अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे में छह लोगों की मौत हुई है. इसमें तीन महिला एवं तीन पुरुष हैं. 6 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. 30 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
रसोई गैस से लगी आग
स्थानीय लोगों की माने तो आग पहले किचन में लगी थी फिर चार मंजिला इमारत को अपनी जद में ले लिया. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, अफरा – तफरा का माहौल है. फायर ब्रिगेड की टीम और एनडीआरएफ की टीम आग बुझाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है. और पढ़े…MP Lok Sabha Election 2024: 6 सीटों में दूसरे चरण का चुनाव कल, तीसरे फेस में 9 सीट के लिए 127 अभ्यर्थी मैदान में, जानिए
अब तक 30-35 लोगों को होटल से बाहर निकाला गया
फायर ब्रिगेड की टीम की मानें तो अब तक 30-35 लोगों को होटल से बाहर निकल गया है. रेस्क्यू अभी भी जा रही है. आग इतनी प्रचंड है कि लोग अंदर जाने से कतरा रहे हैं. इधर, जिन लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला, उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है. मौके पर छोटे बड़े अग्निशमन के लगभग दर्जन भर गाड़ियां मौजूद हैं. लगातार आज को बुझाने का काम किया जा रहा है. इधर, भीषण आग ने पाल होटल के पास के दो अन्य होटलों में भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
पुलिस ने क्या कहा?
हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक (लॉ एंड ऑर्डर) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि अब तक लगभग 30 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया है. जिसमें से 7 लोगों की हालत गंभीर है. सभी का इलाज जारी है. अब तक 5 से 6 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है. NDRF की टीम भी बुलाई गई है. इसके अलावा अस्पताल के लोग, दमकल की गाड़ियां और पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा था. आग पूरी तरह से बुझ गई है. हमने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए FSL की टीम को भी बुलाया है.”