भोपाल। खेल प्रमोटर राधेश्याम भार्गव की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश शूटिंगबॉल संगठन की आम सभा राजधानी भोपाल स्थित नाइन मसाला स्ट्रीट में आयोजित की गई।कार्यक्रम में शूटिंगबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह बघेल, मध्य प्रदेश शूटिंगबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनेन्द्र प्रताप सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रमेश तिवारी, नारायण ठाकुर, विक्रम अवार्ड से सम्मानित खिलाड़ी हेमलता छतवानी समेत कई राष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद रहे।

आम सभा में खिलाड़ियों और पदाधिकारियों ने शूटिंगबॉल खेल के विकास और प्रसार पर विचार रखे। इसी दौरान फेडरेशन कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह बघेल की अनुशंसा पर एसोसिएशन अध्यक्ष मनेन्द्र प्रताप सिंह ने रोहित सिंह को भोपाल शूटिंगबॉल संघ का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया।इस अवसर पर सुबोध श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार जोशी, आर.के. मुकाती, राजू मग्वाने, राज शर्मा, शशांक भारद्वाज, अलीम शेख, मोहसिन लाला समेत अन्य राष्ट्रीय खिलाड़ियों और पदाधिकारियों ने रोहित सिंह को जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी।