Gourav Vallabh Resigned: लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को लगातार एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं. गुरुवार को कांग्रेस के एक और बड़े नेता गौरव वल्लभ पटेल ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक पत्र कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम लिखा जिसमें उन्होंने लिखा सनातन विरोधी नारे मैं नहीं लग सकता ऐसे में पार्टी में बने रहना अब मुश्किल है.
क्या सच हो रही प्रमोद कृष्णम की बातें
बता दे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय उसे समय कांग्रेस के नेता प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि यह सनातन धर्म का विरोध कांग्रेस के विनाश का कारण बनेगा. अब वह सच दिखाई होती दिखाई दे रही है राम मंदिर पुराण प्रतिष्ठा के बाद से कांग्रेस के कई बड़े नेता सनातन विरोधी बात कर पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. यह सिलसिला कब तक चलेगा यह तो समय बताएगा.
पार्टी दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है
गौरव वल्लभ ने सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खरगे को भेजे इस्तीफे की फोटो शेयर पोस्ट कर लिखा, ”कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा. मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता. इस कारण मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं.”
कौन है गौरव वल्लभ
गौरव वल्लभ राजस्थान के उदयपुर और झारखंड के जमशेदपुर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि, दोनों ही जगहों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. गौरव चार्टर्ड अकाउंटेंट और इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ उनका एक डिबेट काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने पात्रा से पूछा था कि एक ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं.