GT vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गुरूवार को खेले गए मुकाबले को गुजरात ने पंजाब को 200 रनों का लक्ष्य दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने कप्तान गिल की नाबाद 89 रनों की पारी के बदौलत 20 ओवर में 199 रन बना दिए.
गिल ने खेली शानदार पारी
गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे ज्यादा रन 48 गेंद में 89 रन कप्तान गिल ने बनाए. अपने इस पारी में शुभमन गिल ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. साई सुदर्शन ने 19 गेंद में 33 रन की पारी खेली जबकि केन विलियमसन ने 22 गेंदों में 26 रन बनाए. वहीं राहुल तेवतिया ने भी तबाड़तोड़ 8 गेंद में 23 रन पारी खेली.
रबाडा को मिले 2 विकेट
पंजाब की ओर से कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके जबकि हर्षल पटेल और हरप्रीत ब्रार को 1-1 विकेट मिला. गुजरात ने अंतिम के पांच ओवर में 65 रन बनाए. जहां 15 ओवर के गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 134 रन था वहीं 20 ओवर में स्कोर 4 विकेट में 199 रन तक पहुंच गया.