ग्वालियर : जेसीआई ग्वालियर ओस के द्वारा दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहाँ जेसीआई ग्वालियर ओस के द्वारा वार्षिक साधारण सभा का आयोजन ,जिसमें 2024 की नई टीम का इलेक्शन कराया गया , 2024 के अध्याय अध्यक्ष जेसी राघव गुप्ता , सचिव विवेक त्रिपाठी , एवं कोषाध्यक्ष जेसी राहुल द्विवेदी को चुना गया , निर्वाचन अधिकारी आई पी पी जेसी आदित्या सोनी जी के नेतृत्व में इस प्रक्रिया को पूरा किया गया इस अवसर पर अध्याय अध्यक्ष जेसी मंजु गौर , पास्ट एक्सक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट जेसी कविता सोनी , जेसी सविता गोयल, जेसी रुपेश मित्तल, जेसी प्राची गोयल, जेसी अमर पाठक, जेसी संदीप राठौर, जेसी गिर्राज सिंह तोमर , जेसी राहुल श्रीवास, जेसी हर्षिता पचौरी, जेसी कांता शर्मा , जेसी सपना वर्मा , जेसी आदित्य कुशवाहा जेसी दीपक शर्मा , आदि उपस्थित रहे , सभी ने पूरे वर्ष के के साथ साथ अपने अपने कार्यकाल के कार्यक्रम के अपने अपने अनुभव एक दूसरे के साथ शेयर कर पुरानी यादें भी ताज़ा किया , समारोह के आखिर में सचिव जेसी विवेक त्रिपाठी ने सभी का आभार ब्यक्त किया