नूंह जिले में आगामी 24 घंटे के लिए इंटरनेट व SMS सेवाओं को बंद कर दिया गया है.
ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा कल निकाली जाएगी. इसको लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. ऐसे में नूंह जिले में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाओं को बंद कर दिया गया है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. जिले में यह आदेश आज 21 जुलाई को शाम 6 बजे से 22 जुलाई को शाम 6 बजे तक लागू रहेगा. हरियाणा के उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि यह आदेश इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग से भड़काऊ सामग्री, झूठी अफवाहों के प्रसार से जिला नूंह में सार्वजनिक संपत्तियों व सुविधाओं को नुकसान, कानून एवं शांति व्यवस्था में गड़बड़ी की संभावना को रोकने के लिए जारी किया गया है.
जिले में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
इस बीच, नूंह पुलिस ने कहा कि यात्रा सुचारू रूप से चले, इसे सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने 22 जुलाई 2024 को जिला नूंह में होने वाली ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह पुलिस ने भारी वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है।