Haryana News: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. लेकिन अभी भी दल बदल का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. अब हरियाणा में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. जहां तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस को समर्थन दे दिया. उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन देने की बात कही. लोकसभा चुनाव के दौरान निर्दलीय विधायकों का दल बदलना हरियाणा की नायब सरकार के साथ – साथ बीजेपी के लिए भी झटका है.
इन विधायकों ने दिया कांग्रेस को समर्थन
बीजेपी से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस के साथ जाने वाले विधायकों में दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान,नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर और पुंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन शामिल हैं. बता दें कि भूपेंद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने विधायकों को कांग्रेस को समर्थन देने पर प्रेस कांफ्रेंस की. Read More…Digvijay Singh In Pachor: वोटिंग के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता को उठा ले गई पुलिस, पूर्व सीएम ने थाने में दिया धरना, कहा- BJP के दवाब में हुई गिरफ्तारी
सही समय पर सही फैसला लिया : हुड्डा
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तीनों विधायकों का स्वागत किया और कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि मौजूदा सरकार से लोगों का मोह भंग हो गया है और जनभावना को देखते हुए ही इन्होंने फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि यह ठीक समय पर ठीक फैसला लिया गया है. कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है, इसमें इनका भी योगदान होगा कि ये बाहर से कांग्रेस का समर्थन करेंगे. इन्होंने जनभावनाओं की कदर करते हुए ये फैसला लिया है.
इन मुद्दों के कारण वापस लिया समर्थन
निर्दलीय विधायको ने कहा देश में जिस तरह बीजेपी सरकार में महगाई और बेरोजगारी चरम में है. यही कारण है कि हम अपना समर्थन नायब सरकार से वापस लेते हैं. और अब कांग्रेस को सच्चे मन से समर्थन देते हैं.