हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 36 सीटों पर है. सूचना मिली है कि पीएम मोदी शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को एक ही फेज में वोट डाले गए थे. राज्य में इस बार तकरीबन 80% वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक, इस बार 67.90% मतदान हुआ. सबसे ज्यादा 75.36% वोटिंग सिरसा में और सबसे कम 56.49% मतदान फरीदाबाद जिले में दर्ज किया गया था. चुनाव में BJP, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP), इंडियन नेशनल लोकदल (INLD)-बहुजन समाज पार्टी (BSP), जननायक जनता पार्टी (JJP)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) हैं. ज्यादातर सीटों पर BJP और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है. राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है.
किसे मिल रही कितनी सीटें?
हरियाणा के शुरुआती रुझानों की बात की जाए तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 50 सीटों पर आगे चल रही हैं. वहीं, कांग्रेस (Congress) को 33 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर के शुरुआती ट्रेंड्स की बात करें तो कांग्रेस-NC गठबंधन 46 सीटों पर आगे चल रही हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के खाते में 28 सीटें जाती दिख रही हैं. वहीं, महबूबा मुफ्ती की PDP 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. बता दें कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में बहुमत का जादुई आंकड़ा 46 है.
एग्जिट पोल में क्या था?
चुनावी नतीजे से पहले हुए ज्यादातर एग्जिट पोल में भी हरियाणा में कांग्रेस की सरकर के आसार जताए गए थे. वहीं, एग्जिट पोल ने अनुमान जम्मू कश्मीर में भी सही साबित होते देख रहे हैं. शुरुआती रुझान अगर नतीजे में तब्दील हुए तो भारतीय जनता पार्टी को दोनों राज्यों में झटता मिलता नजर आ रहा है.
पानीपत की चारों सीटों पर बीजेपी आगे
पानीपत शहरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज 8राउंड में 18796 वोट से आगे चल रहे हैं। पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट से 9वे राउंड में भाजपा प्रत्याशी महिपाल ढांडा 23539 वोट से आगे। समालखा विधानसभा सीट से 14वे राउंड में बीजेपी मनमोहन भड़ाना 16000 वोट से आगे। इसराना विधानसभा सीट से 9वे राउंड में बीजेपी कृष्ण लाल पंवार 12375 वोट से आगे।