कैब ड्राइवर हत्याकांड का खुलासा*
दो भाइयों ने मिलकर 300 रुपए के लिए हुए झगड़े के चलते किया था अंकित शर्मा का कत्ल
गाड़ी लूटने के लिए रची थी साजिश
कैब ड्राइवर अंकित शर्मा की हत्या मामले में पचोर थाना पुलिस ने खुलासा किया है। एसडीओपी अरविंद सिंह, पचोर थाना प्रभारी आकांशा शर्मा, दिलीप सिंह राजपूत, मनोहर सिंह ठाकुर, रामदस, राजीव गुर्जर ने दो दिन की कड़ी मशक्क़त के बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आरोपी दोनों सगे भाई है।
300 रुपए के लिए किया झगड़ा
दोनों आरोपी रवि गोस्वामी और दीपक गोस्वामी निवासी चुकल्या थाना मलावर के रहने वाले सगे भाई है। आरोपियों ने इंदौर से उज्जैन जाने के लिए 2500 रुपए में अंकित शर्मा की वेगेनार कार बुक की भाड़े को लेकर ₹300 में विवाद हो गया जिससे आरोपियों ने अंकित शर्मा की हत्या कर दी पुलिस ने Cctv व साइबर क्राइम के जरिए मोबाइल की डिटेल से आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की