VD Sharma: BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा रविवार को खजुराहो पहुंचे। जहां शर्मा नवमतदाता सम्मलेन के साथ पटेल और कुशवाहा समाज की बैठक में भी शामिल हुए। जब VD शर्मा से INDI गठबंधन को लेकर प्रश्न पूछा गया उन्होंने कहा कि आज INDIA गठबंधन घमंडिया गठबंधन कौन लड़ रहा हैं, कहां लड़ रहा है ? सब क्लीन बोल्ड हो गए, कुछ पता नहीं है, कौन कहां है ? अब तो एक ही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। VD ने कहा कि खजुराहो की जनता का आशीर्वाद इतने प्रचंड बहुमत से मिलने वाला है कि देश के अंदर खजुराहो एक इतिहास बनेगा।
बीजेपी ने आतंकवाद को खत्म किया
बीडी शर्मा बोले की इस बार का लोकसभा चुनाव 2047 के नेतृत्व का चुनाव है, क्योंकि आज की जो नौजवानों पीढ़ी हैं। इसने भले ही 2003 के मध्य प्रदेश को नहीं देखा है क्योंकि 2003 में जब कांग्रेस की सरकार थी तो यह मध्य प्रदेश बीमारू मध्य प्रदेश कहलाता था। कांग्रेस की सरकार में तमाम 2g,4g जैसे घोटाले होते थे, 2014 के पहले जब देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर जाते थे तो चीन के आंख दिखाने पर वह अपना दौरा रद्द कर देते थे। लेकिन, जब से मोदी जी की सरकार बनी है तब से आतंकवाद खत्म हो गया है और एक भी विस्फोट हमारे देश में नही हुआ।
पन्ना खजुराहो की खुशहाली के लिए काम करेंगे
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में पन्ना जो की रत्न गर्भा भूमि है यहां से न सिर्फ एशिया में सर्वाधिक मात्रा में हीरे प्राप्त होते हैं बल्कि अब तो यहां से गैस और अन्य लवण पदार्थ भी प्राप्त हो रहे हैं जिसको लेकर हम आने वाले समय में और अधिक चिंता करके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्र सरकार के साथ मिलकर इस जमीन से और अधिक लवण पदार्थ एवं रतन की खान का उपयोग करके इस क्षेत्र की खुशहाली लाने के लिए काम करेंगे । औऱ पढ़े…Loksabha Election 2024: महंगाई और बेरोजगारी से अमीरों को खुश और हम गरीबों को मार रहे मोदी, सतना में बोले मल्लिकार्जुन खरगे
इस दौरान विधायक अरविंद पटेरिया, लोकसभा संयोजक सतानंद गौतम, जिलाध्यक्ष चन्द्रभान गौतम एवं बीजेपी और समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।