2023 जा रहा है 2024 आ रहा है। नए वर्ष का स्वागत…लेकिन जब पुराने की तरफ मैं नजर डालता हूं तो मेरा मन आनंद और आत्मसंतोष से भर जाता है।भारतीय जनता पार्टी ने फिर विशाल बहुमत से अब तक के सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत लेकर फिर सरकार बनाई है। इसका अर्थ सीधा यह है सरकार के कामों से मध्यप्रदेश की जनता प्रसन्न थी, आनंदित थी, विकास और जनकल्याण दोनों ने जनता के दिल और दिमाग पर गहरा असर डाला था। इसलिए हमें भारी बहुमत मिला।प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता, संगठन के कार्यकर्ताओं का काम, संगठनों के प्रयास, सभी ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन लेकिन सरकार के कामों का इसमें महत्वपूर्ण योगदान है चाहे वह विकास के हो या जनकल्याण के काम हो।मैं इस प्रसन्नता के साथ लगातार 17 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद भी जनता के मन में स्नेह, जनता के मन में विश्वास है आनंद के साथ विदा हुआ हूं।
पिछले वर्षो में मेरी सरकार ने जो काम किए, उसके कारण मुझे गर्व है कि मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से एक समृद्ध और विकसित राज्य बन गया।
एक जमाना था, जब सड़क, बिजली, पानी कहीं पर पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी।
लेकिन अब सड़कों का जाल हो, सिंचाई का पानी हो, पीने का पानी हो, बिजली का बेहतर इंतजाम हो और कृषि के क्षेत्र में तो मध्य प्रदेश ने नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं।
एग्रीकल्चर ग्रोथ मध्य प्रदेश की 18प्लस, कई बार 22% तक रही है जो अपने आप में दुनिया में एक रिकॉर्ड है।
केवल खेती ही नहीं, खेती के साथ-साथ सीएम राइज जैसी परिकल्पनाएं साकार की।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ। लगभग 30 मेडिकल कॉलेज अब मध्य प्रदेश में हो जाएंगे।
शहरी और ग्रामीण विकास हो, मध्य प्रदेश की तस्वीर बदल गई है।
सांस्कृतिक पुनरुत्थान के भी कई महत्वपूर्ण काम हुए हैं। महाकाल महालोक हो, देवी लोक हों, राम राजा लोक हो, हनुमान लोक हो, संत रविदास जी का भव्य और विशाल मंदिर हो, रानी दुर्गावती का स्मारक हो; एक नहीं अनेकों काम करने का मुझे आनंद भी है और संतोष भी है।