अक्टूबर में होने वाले महिला आईसीसी टी20 विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. सभी टीमें ग्रुप स्टेज में चार मैच खेलेंगी. बता दें, दोनों स्थानों पर हर दिन तीन-तीन मुकाबले खेले जाएंगे.
दो ग्रुपों में बटेंगी ये टीमें
10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड शामिल हैं. सभी टीमें ग्रुप स्टेज में चार मैच खेलेंगी.
T20 World Cup में ये है भारत का शेड्यूल:
4 अक्टूबर, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, शाम 7:30 बजे से
6 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई, दोपहर 3:30 बजे से
9 अक्टूबर, भारत बनाम श्रीलंका, दुबई, शाम 7:30 बजे से
13 अक्टूबर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाहजाह, शाम 7:30 बजे से
देखिये Women’s T20 World Cup का शेड्यूल
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने जा रहा है। पहले यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में आयोजित होने वाला था, लेकिन इसे स्थानांतरित कर दिया गया है। बता दें की Women T20 WorldCup के लिए ICC ने शेड्यूल जारी कर दिया है.
T20 world cup 2024 के लिए भारत की टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।