अलीगढ़: मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है.. यहां एक मां ने वो कर दिखाया, जो कोई कभी सोच भी नहीं सकता. मडराक थाना इलाके में रहने वाली एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ ही भाग गई. 7 दिन बाद उसकी बेटी की शादी थी. लेकिन होने वाले दूल्हे का दिल तो अपनी सासू मां पर आ गया था. ऐसी में दोनों ने प्लान बनाया और फरार हो गए. भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने और जमा किए पैसे भी साफ़ कर दिए.और फरार हो गए. अब परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
घर में चल रहीं थी शादी की तैयारियां
घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं. रिश्तेदारों को कार्ड भी बांटे जा चुके थे.. हल्दी-मेहंदी की रस्म भी जल्द ही शुरू होने वाली थी. अचानक इस खुशनुमा माहौल के बीच दुल्हन की मां घर से गायब हो गई. सभी ने सोचा कि वह किसी रिश्तेदार के घर गई होगी, काफी देर तक उसका इंतजार भी किया गया. लेकिन वो नहीं लौटी, तो खोजबीन शुरू हुई. इसी बीच यह भी पता चला कि जिस युवक से बेटी की शादी तय थी, वह भी अचानक गायब है. शक गहरा हुआ और घरवालों के दिमाग एक्टिव हुए. पूछताछ और मोबाइल डिटेल निकलवाने के बाद चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई, महिला और होने वाला दामाद एक साथ फरार हो चुके थे. ये सच्चाई सुन दोनों परिवारों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई.
16 अप्रैल को थी बेटी की शादी
महिला अपनी ही बेटी के होने वाले पति से प्यार कर बैठी और जब बेटी की शादी की तारीख नजदीक आई, तो मां अपने होने वाले दामाद के साथ घर से भाग गई. मां ने ये कदम तब उठाया जब 16 अप्रैल के दिन उसकी बेटी की शादी थी.
सास ने तोहफे में दिया महंगा स्मार्टफोन
इन दोनों के प्यार का जरिया एक महंगा स्मार्टफोन बना जो सास ने ही अपने दामाद को तोहफे में दिया था. दोनों एक दूसरे से 20 घंटे से भी ज्यादा देर तक बातें करते थे. बताया जा रहा है कि महिला ने खुद अपनी बेटी की शादी तय की थी. इसके बाद होने वाला दामाद घर आने लगा था. सबको लगता था कि दामाद और सास शादी की तैयारियां कर रहे हैं लेकिन यहां तो दूसरा ही खेल चल रहा था.
दुल्हन के अरमानों पर फिरा पानी
घटना के बाद महिला की बेटी के अरमानों पर पानी फिर गया है. दुल्हन बनने का ख्वाब संजोए बैठी युवती अब अपनी मां को जमकर कोस रही है. बेटी का कहना है कि, जो गहने और पैसे लेकर मेरी मां और लड़का फरार हुए हैं, वो हमें वापस मिलना चाहिए..
महिला के पति ने थाने में की शिकायत, तलाश में जुटी पुलिस
अब महिला के पति जितेंद्र कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उसने आरोप लगाया कि, मेरी पत्नी और होने वाला दामाद साथ भागे हैं. और घर से करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद और लगभग 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने भी अपने साथ ले गए हैं.मामले में पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज की है और उसकी तलाश में जुट गई है.