पुलवामा हमले में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने बालाघाट में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किये गए जहां शहीदों के बलिदान को याद किया गया, इसी कड़ी में 208 कोबरा बटालियन बडगॉव के जवानों ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान को याद किया। साथ ही परिसर में 40 पेड़ भी लगाये गए।

14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आंतकवादियो द्वारा किये गये एक कायराना आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 बहादुर जवान शहीद हो गए थे । उन शहीदों की याद में बड़गांव की 208 कोबरा परिसर में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री कपिंग गिल, कमांडेंट 07 वी वाहिनी के0री0पु0बल एव श्री प्रमोद चौधरी, द्वितीय कमान अधिकारी 208 कोबरा द्वारा 208 कोबरा परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और सभी शहीदों की याद में कुल 40 पेड़ लगाये गए । साथ ही किरनापुर में शहीदों के सम्मान में एक स्मृति रैली का आयोजन किया गया जिसमें 208 कोबरा एव 07 वी वाहिनी के सभी अधिकारी, जवान एवं स्कूल के बच्चों और क्षेत्र के नागरिको ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस रैली के द्वारा देश सेवा और एकता का संदेश सभी तक पहुचाया गया और भारत माता की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।इस पूरे कार्यक्रम के दौरान श्री राजेश्वर सिंह,द्वितीय कमान अधिकारी 07वी वाहिनी के0री0पु0बल, श्री विवेक कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 208 कोबरा, श्री कपिल बेनीवाल उप कमांडेंट, श्री अच्छेलाल सिंह यादव उप कमांडेंट 07 वी वाहिनी के0री0पु0बल, श्री कृष्ण कुमार उप कमांडेंट एव अन्य अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहें! कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों ने शहीदों के बलिदान के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कैसे हुआ पुलवामा हमला?हमले के दिन, जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ के काफिले में 78 बसें थीं, जिनमें लगभग 2500 जवान सवार थे. अचानक, पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने विस्फोटकों से लदी कार को काफिले की एक बस से टकरा दिया. टक्कर होते ही जबरदस्त धमाका हुआ, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए. धमाके की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी और चारों ओर धुआं और मलबा फैल गया.