IND Vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक बार फिर हरा दिया. रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने 6 रन से जीत हासिल की. न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया. जिसके बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 119 रन में ही सिमट गई. जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में महज 113 रन ही बना सकी. इस तरह भारत एक हारे हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया. टी20 विश्व कप में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 8 मैचों में ये सातवीं जीत है.
बैटिंग में भारतीय टीम की स्थिति अच्छी नही रही
बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लगातार अंतराल में विकेट का पतन होता रहा. सबसे ज्यादा 31 गेंद में 42 रन की पारी ऋषभ पंत ने खेली. जिसमें 6 चौके शामिल रहे. कप्तान रोहित शर्मा ने 13 तो अक्षर पटेल ने 20 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट का आंकड़ा नही छू सका. हार्दिक, सिराज, सूर्यकुमार ने 7-7 रन बनाए. अर्शदीप ने 9, शिवम दुबे ने 3 तो कोहली ने 4 रन बनाए.
पाकिस्तान के गेंदबाजों की बात करें तो नसीम शाह और हारिस रऊफ को 3-3 विकेट मिले. मोहम्मद आमिर ने 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा का अहम विकेट झटका.
मैच के हीरो बने बुमराह
120 रन के छोटे रन चेज में पाकिस्तान के बैटिंग खस्ता दिखी. सबसे अधिक 44 गेंद में 33 रन मुहम्मद रिज़वान ने बनाए. बाबर आजम, फाकर जमान और उस्मान खान ने 13- 13 रन की पारी खेली. इमाद वसीम, 15 रन बनाकर चलते बने. जबकि इफ्तिखार अहमद ने 9 गेंदों पर 5 रन बनाए. बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके. हार्दिक पंड्या ने 2 और अर्शदीप व अक्षर ने 1-1 बल्लेबाज को चलता किया.