IND vs USA: टी20 विश्व कप में आज यानी बुधवार को भारत का मुकाबला अमेरिका से हुआ। जिसे भारत ने 7 विकेट से हाराया। पहले बैटिंग करते हुए यूएसए ने टीम इंडिया के सामने 111 रनों का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम ने लक्ष्य को 18.2 गेंद में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया को तीनों शुरूआती झटके जल्दी मिल गए थे। उसके बाद शिवम दुबे और सूर्या ने अच्छी पारी खेली।
सूर्या ने खेली अर्धशतकीय पारी
भारत को शुरूआती दो झटके रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में लगा। दोनों का विकेट सौरभ नेत्रावलकर ने लिया। उसके बाद ऋषभ पंत को अली खान ने आउट किया। कोहली टी20 विश्व कप में पहली बार डक आउट हुए। रोहित शर्मा 03 और पंत ने 18 रन बनाएं। सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद में 50 रनों की पारी खेला जिसमें 2 छक्के और 2 चौके शामिल हैं। शिवम दुबे ने 1 छक्के और 1 चौके के साथ 35 गेंद में 31 रन की पारी खेली।
अर्शदीप ने लिए 4 विकेट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी के कारण अमेरिका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन ही बना सकी। भारत के लिए अर्शदीप ने चार विकेट लिए, हार्दिक पांड्या को दो और अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।
ऐसी थी अमेरिका की बल्लेबाजी
वहीं अमेरिका के लिए नीतीश कुमार ने 23 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 27 रन और टेलर ने 30 गेंदों पर दो छक्कों के सहारे 24 रन बनाए।