INDIA Bloc Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक की आज यानी रविवार को बड़ी रैली हुई. इस रैली को लोकतंत्र बचाओ नाम दिया गया. इसमें विपक्षी पार्टियों के सभी बड़े नेताओं ने संबोधित किया और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद इस रैली की घोषणा हुई थी. हालांकि बाद में विपक्ष के तमाम नेताओं ने इसे एकजुटता के लिए की गई रैली बताया. इस रैली के शुरू होने से पहले मंच के पोडियम में केजरीवाल का पोस्टर था. लेकिन, कार्यक्रम के दौरान इसे हटा दिया गया.
पोडियम से क्यों हटा केजरीवाल का पोस्टर?
रैली शुरू होने से पहले पोडियम में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का पोस्टर लगा था. जिसके बाद कांग्रेस और एनएसयूआई के सदस्यों ने इसका विरोध किया. इतना ही नहीं मीडिया की माने तो जब तक वो पोस्टर नहीं हटा तब तक कांग्रेस के बड़े नेता मंच पर नहीं पहुंचे. विरोध के बाद उस पोस्टर को हटा दिया गया.
केजरीवाल पर केंद्रित रैली नहीं- कांग्रेस
बता दें इस रैली को लेकर जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी का कहना था कि ये केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में की जा रही है तो वहीं, कांग्रेस का कहना था कि ये किसी एक व्यक्ति पर केंद्रित नहीं है. शनिवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने कहा था कि यह किसी व्यक्ति पर केंद्रित रैली नहीं है. इसीलिए इसे लोकतंत्र बचाओ रैली कहा जा रहा है. उन्होंने कहा यह किसी एक पार्टी की रैली नहीं बल्कि 27-28 दल वाले इंडिया गठबंधन की है.