INDIA Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आने के बाद अब सत्ता की स्थिति भी साफ हो गई है. एनडीए की ओर से पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया है. इसका मतलब पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगें. वहीं इंडिया गठबंधन ने भी बैठक के बाद साफ कर दिया है इस बार वो सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगें.
खरगे ने क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी बैठक में गठबंधन पार्टी के नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक हालत और मौजूदा परिस्थिति पर बहुत से सुझाव आए और चर्चा हुई, निष्कर्ष यह निकला कि हम सब मिलकर एक साथ यह कहना चाहते हैं- ‘INDIA गठबंधन के घटक हमारे गठबंधन को मिले भारी समर्थन के लिए भारत की जनता का आभार व्यक्त करते हैं. जनता के जनादेश ने भाजपा और उसकी नफरत, भ्रष्टाचार की राजनीति को करारा जवाब दिया है.
सही समय आने पर फैसला लेंगे
उन्होंने आगे कहा कि यह जनादेश भारत के संविधान की रक्षा और महंगाई, बेरोजगारी व क्रोनी पूंजीवाद के खिलाफ तथा लोकतंत्र को बचाने के लिए है. INDIA गठबंधन मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा’. हम अभी सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेंगे. हम सही समय आने पर फैसला लेंगे. Read More…NDA INDIA Meeting: नरेंद्र मोदी बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री? NDA ने चुना संसदीय दल का नेता, जानिए INDIA का हाल
बैठक में ये लोग रहे उपस्थित
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, राघव चड्ढा, शरद पवार, डी राजा, संजय राउत, अखिलेश यादव, चंपई सोरेन, सुप्रिया सुले और अन्य सहित अन्य नेता एक साथ उपस्थित रहें.