Indore Lok Sabha Election Result: इंदौर लोकसभा सीट इस बार के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में रही है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन के आखिरी दिन अपना नाम वापस लेकर सबको चौंका दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी का दामन भी थाम लिया था. उम्मीद लगाए जा रहे थे कि इस बार यहां एक साथ कई रिकॉर्ड बनेंगे. जिसमें एक के बाद एक रिकॉर्ड इंदौर बना रहा है. नोटा में सबसे अधिक वोटिंग के बाद अब तक के इतिहास में बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने सबसे बड़ी जीत हासिल की है.
नोटा में हुई जबरदस्त वोटिंग
इंदौर लोकसभा सीट में करीब 15 लाख 60 हजार 293 मतदाताओं ने वोटिंग की थी. जिसमें यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि नोटा में वोटिंग अच्छी होगी. इसी के साथ इंदौर के लोगों ने नोटा में वोट डालने वाले गोपालगंज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नोटा को खबर लिखने तक 65 हजार वोट मिल चुकी हैं. देश में सबसे ज्यादा नोटा का रिकार्ड बिहार के गोपालगंज के नाम था साल 2019 के चुनाव में यहां 51,660 नोटा पड़े थे. अब यह इंदौर के नाम हो गया. इंदौर में नोटा के पक्ष में 2 लाख 18 हजार 674 वोट नोटा में पड़ी. और पढ़ें…NCP Chief Sharad Pawar News: बहुमत से दूर हैं NDA और इंडिया, जोड़ – तोड़ की कवायत शुरू, फिर निशाने में नीतीश कुमार
सबसे बड़ी जीत
अभी तक देश में लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अनिल बसु के नाम था. उन्होंने पश्चिम बंगाल आरमबाग क्षेत्र से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सीट से चुनाव लड़ा था और बीजेपी के स्वप्न कुमार नंदी को 5 लाख 92 हजार 502 वोटों से हराया था. अब यह रिकॉर्ड इंदौर के शंकर लालवानी के नाम हो गया है. उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ 10 लाख 8 हजार 77 वोटों से जीते.