गांधी नगर से स्टेशन नंबर 3 तक चलेगी मेट्रो, रोजाना 50 फेरे
इंदौरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद इंदौर मेट्रो का कमर्शियल संचालन अब जल्द शुरू होने जा रहा है। एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। मेट्रो का पहला चरण गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन नंबर 3 तक होगा, जहां से मेट्रो दोनों ओर से रोजाना 50 फेरे लगाएगी। यात्रियों को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक सफर की सुविधा मिलेगी।
पहले हफ्ते में पूरी तरह फ्री यात्रा
यात्रा की शुरुआत को आकर्षक बनाने के लिए पहले हफ्ते में पूरी तरह फ्री यात्रा दी जाएगी, जबकि इसके बाद भी किराए में आकर्षक छूट मिलेगी। दूसरे हफ्ते में 70%, तीसरे में 50% और चौथे हफ्ते से तीन महीने तक 25% की छूट यात्रियों को दी जाएगी।मेट्रो का संचालन हर 30 मिनट के अंतराल पर होगा, जिसे बाद में यात्रियों की संख्या के आधार पर एडजस्ट किया जाएगा। कुल 5.9 किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर 5 स्टेशन हैं, जहां मेट्रो हर स्टेशन पर 2 से 5 मिनट रुकेगी।
पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
मेट्रो किराया 5 ज़ोन में विभाजित किया गया है। न्यूनतम किराया ₹20 और अधिकतम ₹80 तय किया गया है। शुरुआती कॉरिडोर में किराया ₹20 से ₹30 के बीच रहेगा।यात्रियों की सुविधा के लिए ई-बस कनेक्टिविटी की भी व्यवस्था की गई है। रेडिसन चौराहा और विजयनगर से स्टेशन नंबर 3 तक ई-बस सेवा चलेगी। इसी तरह गांधी नगर से एयरपोर्ट और बड़ा गणपति तक भी ई-बस की सुविधा उपलब्ध होगी।सूत्रों के अनुसार, मेट्रो को हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखा सकते हैं। इस संबंध में एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने केंद्र सरकार को पत्र भेजा है और अब केवल तारीख का इंतजार है। 24-25 मार्च को CMRS द्वारा फाइनल निरीक्षण भी पूरा किया जा चुका है, जिससे रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।इंदौर मेट्रो का ये कमर्शियल रन स्मार्ट सिटी के सपने को जमीन पर उतारने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।