Indore News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से दिल दहलाने वाली घटना साममे आई है. जहां एक हास्टल के 26 वर्षीय केयर टेकर ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक युवक दोस्तों के साथ हॉस्टल में रात भर पार्टी किया और सुबह 6 बजे के करीब छत से कूदकर सुसाइट कर लिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्थित स्कीम नंबर 78 का है. जहां क्षेत्र में ही रहने वाले एक 26 साल के एक युवक ने छत से कूद कर आत्महत्या कर ली. सुसाइड लाइव वीडियो (सीसीटीवी फुटेज) सामने आया है जिसमें युवक छत से कूदता हुआ नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक युवक मूलतः राजस्थान का रहने वाला है जो इंदौर के स्कीम नंबर 78 में रह रहा था. युवक की पहचान रामलाल गोचर के रूप में हुई है. फिलहाल सुसाइड का कारण अज्ञात है.
पुलिस ने दी ये जानकारी
इंदौर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक हॉस्टल कम होटल में राजस्थान के रहने वाले युवक ने सुबह 6 बजकर 5 मिनट में छत से कूदकर सुसाइट कर लिया. पुलिस ने बताया कि रात भर पार्टी चल रही थी, अचानक सुबह केयर टेकर राहुल छत से कूद गया. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने युवक के मोबाइल जब्त कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जाएगी.