Indore News: इंदौर में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. राऊ पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने ही घर में खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में तहलका मच गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
फांसी के फंदे में लटका मिला शव
इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच के प्रभारी और एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा राऊ क्षेत्र के अयोध्या पुरी में रहने वाले कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने घर में बने वेयरहाउस में फांसी लगा ली. जानकारी मिलते ही पुलिस उनके घर पहुंचे तो सूले फांसी के फंदे पर लटके हुए थे. शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. और पढ़ें…Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में MP की इन 9 सीटों पर होगा मतदान, जानिए 7 मई को किन उम्मीदवारों के लिए होगी वोटिंग
नयापुर में होगा अंतिम संस्कार
कांग्रेस नेता मनोज सुले के छोटे भाई दिलीप सुले की भी कई साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. सुले का पार्थिव शरीर नयापुर राऊ पहुंचेगा. जहां उनका अंतिम संस्कार होगा. मनोज सुले राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के समय पीतल की गदा भेंट की थी. सुले की भाभी भी राउ परिषद में पद पर रहीं थीं.
अज्ञात है मौत का कारण
सुले ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. लेकिन किन कारणों से इसका पता अभी भी पुलिस लगाने में जुटी हुई है. जानकारों की माने तो परिवारिक विवाद और पैसे के लेनेदेन आत्महत्या की वजह हो सकती है. हालांकि पुलिस ने मौत के कारण की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मनोज सुले का बेटा राजेश करीब 10 सालों से अलग कान्हा पार्क में रहता है.