Indore Rape Case: इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ एक व्यक्ति ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी युवक ने पीड़ित महिला के छोटे बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर रेप की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही धर्म परिवर्तन करने को लेकर दबाव भी बनाया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
बता दें पूरा मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है. एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले कासान शेख के खिलाफ पुलिस ने रेप और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. दरअसल, एक 30 साल की युवती ने पुलिस को जानकारी देते हुए यह बताया कि वह मॉडलिंग के काम से जुड़ी हुई है. आरोपी कासान उसके पति का दोस्त है जिसके कारण कासान का उसके घर पर आना-जाना था. इसी के चलते कासान ने एक मॉडलिंग प्रोजेक्ट के चलते घर पर मिलने के लिए बुलाया.
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया गलत काम
इसके चलते पीड़िता अपने 2 साल के बच्चे को लेकर जब कासान के घर पर पहुंची. तो वहां पर कासान के अलावा कोई नहीं था साथ ही कासान ने इस दौरान एक कुर्बानी देने का चाकू बताते हुए बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही कुछ वीडियो और फोटो भी कासान ने बना लिया और इन्हें वायरल करने की धमकी भी दी. और पढ़ें…Swati Maliwal Case Video: ये गंजा साला, तेरी नौकरी खाउंगी….स्वाति मालीवाल और विभव से जुड़ा वीडियो आया सामने
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी युवक इस तरह की घटनाएं हर समय करता रहा साथ ही वह धमकी भी दे रहा था कि तुम अपने पति को छोड़कर इस्लाम धर्म कबूल कर लो. अतः इन्हीं सब धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की और पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.