IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। आज यानी रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा। खिताबी मुकाबले को लेकर दोनों टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं। दोनों ही टीमें अपने-अपने पिछले मुकाबले को जीतकर यहां पहुंची हैं। कोलकाता ने जहां क्वालिफायर-1 में अहमदाबाद में सनराइजर्स को हराया था। वहीं, सनराइजर्स ने चेपॉक में खेले गए क्वालिफायर-दो में राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी थी। ऐसे में दोनों ही टीमें आत्मविश्वास से लबरेज हैं। इस मैच को जीतने वाली टीम आईपीएल 2024 की चैंपियन कहलाएगी।
प्लेऑफ में पांचवीं बार आमने-सामने KKR और SRH
कोलकाता की टीम का यह चौथा फाइनल है, जबकि सनराइजर्स का यह तीसरा फाइनल है। केकेआर दो बार (2012, 2014) खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं, एसआरएच 2016 में आईपीएल चैंपियन बनी थी। हालांकि, प्लेऑफ या नॉकआउट स्टेज में दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला होगा। इस दौरान दोनों टीमों के जीत का रिकॉर्ड 2-2 का है। कोलकाता ने सनराइजर्स को इस सीजन के क्वालिफायर-1 से पहले 2017 के एलिमिनेटर में हराया था। वहीं, सनराइजर्स ने कोलकाता को 2016 के एलिमिनेटर के अलावा 2018 के क्वालिफायर-2 में हराया था। इस साल के क्वालिफायर-1 को छोड़ दें तो बाकी तीनों मैच नॉकआउट वाले रहे हैं। अब प्लेऑफ में पांचवीं बार दोनों टीमें भिड़ेंगी।
चेपॉक के आंकड़े
चेपॉक में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले जब चेपॉक में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था तो कोलकाता ने सनराइजर्स को 10 रन से हराया था। तब कोलकाता की टीम 187 रन का बचाव कर रही थी और हैदराबाद को 177 रन पर रोक दिया था। दोनों टीमों के आंकड़े की बात करें तो सनराइजर्स और कोलकाता के बीच आईपीएल में 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें से कोलकाता ने 18 और हैदराबाद ने नौ मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले छह मुकाबलों में कोलकाता ने चार और हैदराबाद ने दो मैच जीते हैं। क्वालिफायर-1 में जब केकेआर और एसआरएच के बीच भिड़ंत हुई थी तो मिचेल स्टार्क (34/3) और वरुण चक्रवर्ती (26/2) की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता ने हैदराबाद को 159 रन पर रोक दिया था। जवाब में श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद अर्धशतक लगाकर केकेआर को 6.2 ओवर रहते आठ विकेट से जीत दिलाई थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। (इम्पैक्ट सब: नीतीश राणा)
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, नीतीश कुमार रेड्डी, एडेन मार्करम/ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट/उमरान मलिक। (इम्पैक्ट सब: अब्दुल समद)