IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लीग मैच खत्म होने के कगार में है. लीग के 10 मैच और बाकी है. लेकिन, अभी भी फ्लेऑफ की रेस जारी है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम लगभग तय है. यानी बाकी के 2 जगह के लिए जबरदस्त मुकाबला है.
कैसा रहा कल का मुकाबला
शनिवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को कोलकाता ने 18 रन से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए. जिसके जवाब में एमआई सीमित ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 139 रन बना सकी. इस प्रकार कोलकाता प्लेऑफ में जगह बना ली. Read More…Sanjiv Goenka Angry on KL Rahul: हैदराबाद से शर्मनाक हार के बाद कप्तान केएल राहुल पर भड़के संजीव गोयनका, कोच को भी नहीं छोड़ा
2 टीमों की दावेदारी मजबूत
अंक तालिका पर नजर डाले तो कोलकाता 18 अंक हासिल करके प्लेऑफ का टिकट पक्का कर चुकी है. वहीं दूसरे स्थान पर 16 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स बनी हुई है. इसी कारण उसकी प्लेऑफ में पहुंचना भी लगभग तय है. अंक तालिका के तीसरे नंबर में सनराइजर्स हैदराबाद है, जिसके कुल 14 अंक हैं. अभी 2 मैच और खेलना बाकी है. एक मैच जीतकर भी हैदराबाद क्वालीफाई कर सकती है.
आखिरी क्वालीफाई टीम के लिए असली टक्कर?
प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमें तो तय हैं, अब असली टक्कर उस आखिरी सीट को लेकर लड़ाई होगी. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के साथ-साथ लखनऊ सुपर जायंट्स भी रेस में हैं. तीनों ही टीमों ने 12-12 मुकाबले खेले हैं और बराबर अंक भी हैं. अब इनमें से जिसके भी सबसे ज्यादा अंक और रनरेट रहेगा वही प्लेऑफ में जगह बनाएगी. अगर 14 अंकों पर तीनों ही टीम अटक जाती है तो फिर फैसला नेट रन रेट से तय किया जाएगा जिसमें इस वक्त चेन्नई की टीम आगे चल रही है. आज यानी रविवार को दिल्ली और चेन्नई नीचे की दोनों टीम के मुकाबले हैं जो भी ऊपर की टीमों को हराएगी उसे फायदा अवश्य मिलेगा.