IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गुरूवार को खेले गए मुकाबले को पंजाब ने गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने कप्तान गिल की नाबाद 89 रनों की पारी के बदौलत 20 ओवर में 199 रन बनाए. जिसे पंजाब ने 19.5 में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पंजाब की इस जीत के बाद पाइंट टेवल पर बड़ा उलटफेर हुआ. पंजाब अब 5 वें नंबर पर आ गई है जबकि गुजरात को नुकसान हुआ.
गिल ने खेली शानदार पारी
गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे ज्यादा रन 48 गेंद में 89 रन कप्तान गिल ने बनाए. अपने इस पारी में शुभमन गिल ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. साई सुदर्शन ने 19 गेंद में 33 रन की पारी खेली जबकि केन विलियमसन ने 22 गेंदों में 26 रन बनाए. वहीं राहुल तेवतिया ने भी तबाड़तोड़ 8 गेंद में 23 रन पारी खेली. पंजाब की ओर से कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके जबकि हर्षल पटेल और हरप्रीत ब्रार को 1-1 विकेट मिला.
हारा मैच जीता पंजाब
शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब एक समय हारने की स्थिति में आ गई थी. लेकिन शशांक सिंह 29 गेंद में नाबाद 61 रन की धमाकेदार पारी खेली. वहीं आशुतोष शर्मा ने 31 रन बनाए. गुजरात की ओर से नूर अहमद ने 2 विकेट लिए, बाकी उमरजई, उमेश यादव, रशीद खान, मोहित शर्मा और दर्शन को 1-1 विकेट मिला.
ये है टेबल का हाल
अपने तीनों मैच जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टेबल के टॉप में +2.518 के बेहतरीन नेट रनरेट के साथ मौजूद है. फिर राजस्थान रॉयल्स दूसरे नंबर पर और चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे नंबर पर है. पंजाब किंग्स 4 प्वाइंट्स के साथ पांचवें और गुजरात टाइटंस छठे नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद 2 प्वाइंट्स के साथ सातवें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आठवें और दिल्ली कैपिटल्स नौवें नंबर पर है. फिर अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी मुंबई इंडियंस टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है.