IPL Final 2024 : कोलकाता ने तीसरी बार IPL का खिताब किया अपने नाम किया. फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से शिकस्त दी. इस लो स्कोरिंग मैच को 10.3 गेंद में केकेआर ने अपने नाम कर लिया. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में खेले गए इस मुकाबले में वेंकटेश अय्यर नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं आंद्रे रसेल ने तीन विकेट चटकाए.
KKR की बॉलिंग के आगे धरसाई हुए SRH के बल्लेबाज
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. जो कि गलत साबित हुआ.हैदराबाद की पूरी टीम 18.3 ओवर में मात्र 113 रन बनाकर सिमट गई. जिसमें राहुल त्रिपाठी ने नौ, एडन मार्करम ने 20, नितीश कुमार रेड्डी ने 13, हेनरिक क्लासेन ने 16, शाहबाज अहमद ने आठ, अब्दुल समद ने चार, पैट कमिंस ने 24, जयदेव उनदाकट ने चार रन बनाए. कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने 2.3 गेंद में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि स्टार्क और हर्षित राणा को दो-दो विकेट मिले. इसके अलावा वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला.
वेंकटेश अय्यर ने खेली शानदार पारी
वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 26 गेंद में 52 रन की पारी खेली. जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे. गुरबाज 32 गेंदों में 39 रन बनाकर लौटे. जबकि सुनील नरेन 2 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान अय्यर ने 3 गेंद में एक चौके के मदद से 6 रन बनाए. हैदराबाद के कप्तान कमिंश को 1 विकेट और सहबाज अहमद को 1 विकेट मिला.राहुल