सिंगरौली: कनार्टक के हसन में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक आईपीएस अधिकारी की जान चली गई. एमपी के सिंगरौली जिले के देवसर SDM के अखिलेश सिंह के बेटे IPS हर्षवर्धन सिंह सड़क हादसे का शिकार हो गए. कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के अधिकारी हर्षवर्धन सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से मैसूर से हासन जा रहे थे. इसी दौरान हासन से करीब 10 किलोमीटर दूर किट्टाने के पास उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. हर्षवर्धन ने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (केपीए) में अपना 4 हफ्ते का प्रशिक्षण पूरा किया था. फिर वे हसन में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी पहली नियुक्ति लेने के लिए जा रहे थे.
आईपीएस हर्षवर्धन सिंह मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे। सहरसा जिले के फतेपुर गांव में उनका पैतृक निवास है । हर्षवर्धन सिंह दो भाई हैं। हर्षवर्धन बड़े थे। छोटे भाई का नाम आदित्य वर्धन सिंह है। पिता की पोस्टिंग एमपी में है इसलिए माता-पिता सिंगरौली में रहते थे।
वहीं, आईपीएस हर्षवर्धन सिंह के छोटे भाई आदित्य वर्धन सिंह ने भी आईआईटी से बीटेक किया है। बीटेक करने के बाद वह दिल्ली में हैं। दिल्ली में ही रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। भाई के निधन की खबर मिलने के बाद वह भी कर्नाटक के लिए रवाना हो गए हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख
मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS श्री हर्ष बर्धन का “कर्नाटक पुलिस अकादमी” से प्रशिक्षण समाप्त कर हसन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए लौटते समय सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय पुलिस सेवा के एक युवा अफसर का इस तरह चले जाना निश्चित ही राष्ट्र के लिए क्षति है।
शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को मोक्ष व शांति प्रदान करें।
।।ॐ शांति।।
मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जताया दुख
बेहद दुखद हादसा !!!
किसी भी परिवार के लिए इससे पीड़ादायक पल और कोई नहीं हो सकता!
सिंगरौली जिले के #SDM श्री अखिलेश सिंह के प्रतिभाशाली बेटे #हर्षवर्धन_सिंह पहले अटेम्प्ट में ही #UPSC क्लियर कर IPS बने थे!
… लेकिन, ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था! वे कर्नाटक के हासन जिले में पहली पोस्टिंग जॉइन करने जा रहे थे, पर सड़क हादसे में उन्होंने अपने प्राण त्यागे
प्रार्थना है कि ईश्वर उन्हें अपनी शरण में ले और परिजनों को ये दारुण दुख सहने की शक्ति दे!
ॐ शांति, शांति, शांति!