Ebrahim Raisi Death: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले का हेलीकॉप्टर रविवार रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें रईसी के अलावा विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन भी मौजूद थे. घटना के घंटों बाद अब सूचना का रही है कि राहत-बचाव दल को हेलीकॉप्टर का मलवा मिल गया है. लेकिन, मलवे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम और विदेश मंत्री सहित किसी का भी जीवित बच पाना मुश्किल है.
तीन हेलीकॉप्टर में से दो सुरक्षित
ईरानी मीडिया के मुताबिक, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी पूर्वी अजरबैजान जा रहे थे. इसी दौरान अजरबैजान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के घाटी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे और इनमें से दो हेलीकॉप्टर सुरक्षित अपने गंतव्य पर उतर चुके हैं. हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती, तबरीज की शाही इमाम मोहम्मद अली अलहाशेम के साथ-साथ एक पायलट, को-पायलट, चालक दल प्रमुख, सुरक्षा प्रमुख और एक सुरक्षा गार्ड सवार थे. Read More…SRH Vs PBKS: हैदराबाद ने पंजाब को 4 विकेट से हराया, अंक तालिका में राजस्थान को पीछे छोड़ दूसरे स्थान में बनाई जगह
PM मोदी ने जताया दुख
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा-“इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रायसी के दुखद निधन से बहुत दुखी और स्तब्ध हूं. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.”
कौन हैं Ebrahim Raisi?
बात करें इब्राहिम रईसी 2021 में ईरान के राष्ट्रपति चुने गए थे. उनके राष्ट्रपति बनने पर घोर विरोध हुआ था. उन्हें रूढ़िवादी मानसिकता का पक्षकार माना जाता था. उन्हें धार्मिक गुरु खामेनेई का खास और उत्तराधिकारी भी माना जाता है. रईसी ने ईरान में ‘हिजाब और पवित्रता कानून’ जबरन लागू करवाया था. रईसी को तेहरान का कसाई भी कहा जाता है. अमेरिका ने रईसी पर 2019 से बैन लगा रखा था.